लखनऊ
लखनऊ यूनिवर्सिटीः 14 केंद्रों पर होगी बीएड की सेमेस्टर परीक्षा, जारी की सूची
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा के लिए इस साल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ले. कर्नल एके मिश्रा ने बीएड के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। पिछले साल लविवि ने 22 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इस साल इनमें कमी कर दी गई है।
<no title>